विवेक ओबेरॉय. जाने-माने एक्टर हैं. ‘मस्ती’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘पीएमनरेंद्र मोदी’ जैसी तमाम फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. विवेक एक बार फिर चर्चामें हैं. क्यों? क्योंकि बेंगलुरू पुलिस ने विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित घर कीतलाशी ली है. किस मामले में? सैंडलवुड ड्रग केस में. दरअसल, पुलिस विवेक ओबेरॉय केसाले आदित्य अल्वा को ढूंढने गई थी, जिस पर ड्रग्स के धंधे में लिप्त होने का आरोपहै. पूरी खबर देखिए वीडियो में.