फिल्म 'थप्पड़' के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में तापसी पन्नूऔर पावेल गुलाटी पति-पत्नी के रोल में हैं. ये फिल्म इस रिश्ते के कई रूप केसाथ-साथ डोमेस्टिक वायलेंस दिखाती है. ट्रेलर में थप्पड़ का एक सीन है. यही थप्पड़सेल्फ डाउट से भरे तापसी के किरदार को एक मज़बूत किरदार बदल देता है. यहीं से कहानीआगे बढ़ती है. तापसी ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में अपने किरदार औरथप्पड़ वाले सीन की शूटिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म में शायदयही वो सीन है, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा रीटेक्स लिए. ये पूरी खबर जानने के लिएदेखिए ये वीडियो.