देश का एक राज्य है उत्तराखंड. देवभूमि कहते हैं इसे. याद नहीं आता कब ये हिन्दू-मुस्लिम की आग में झुलसा हो. एक प्यारा राज्य, खूबसूरत पहाड़, बढ़िया लोग. लेकिन, लगता है किसी की नजर सी लग गई है इसे भी. जो दशकों में नहीं हुआ, अब होता दिख रहा है. यहां का एक जिला है उत्तरकाशी. यहां के पुरोला में कुछ रोज पहले हिन्दू-मुसलमानों के बीच शुरू हुआ तनाव और बढ़ता नजर आ रहा है. देखें वीडियो.