मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में जोबट से कांग्रेस विधायक महेश पटेल के बेटे पुष्पराजपटेल ने बिना नंबर प्लेट वाली तेज रफ्तार कार चलाते हुए बस स्टैंड पर एक कांस्टेबलको टक्कर मार दी. यह घटना 13 जुलाई की है. कांस्टेबल राकेश गुजरिया और राकेश अनारेरात में गश्त कर रहे थे. जब वे बस स्टैंड पर पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे, तभीएक तेज़ रफ़्तार एसयूवी उनकी ओर आई और टक्कर मार दी. क्या है पूरी खबर, जानने केलिए देखें पूरा वीडियो.