यूपी के संभल में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान महक, निशा उर्फ परी, हिना और आलम के रूप में हुई है. इन लोगों पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील और गाली-गलौज वाले वीडियो पोस्ट करने का आरोप है. असमोली थाना पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने इन चारों आरोपियों की शिकायत की थी जिसके बाद असमोली थाना पुलिस ने इनके सोशल मीडिया की जांच की. पुलिस को वहां से अश्लील सामग्री मिली जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.