UP के फतेहपुर (Fatehpur) के रहने वाले विकास दुबे (Vikas Dubey) नाम के शख्स नेदावा किया कि उसे सांप ने सात बार काटा है. दावा किया गया कि सांप सिर्फ उसके घर परही नहीं, बल्कि रिश्तेदारों के यहां चले जाने पर भी काट ले रहा था. मामले ने तूलपकड़ा तो सरकार ने जांच के आदेश दिए. डॉक्टर्स की टीम गठित की गई. चार दिन तक मामलेकी पूरी जांच-पड़ताल हुई. फिर 16 जुलाई को डॉक्टर्स की तीन सदस्यीय टीम ने रिपोर्टDM को सौंप दी. जिसके बाद सच्चाई पता चली है. खबर के बारे में ज्यादा जानने के लिएदेखें पूरा वीडियो