कुछ महीन पहले यूपी की उन्नाव जेल में कुछ कैदियों के बंदूक लहराते हुए एक वीडियोवायरल हुआ था. वीडियो पुराना है लेकिन इस मामले में 26 जून को बड़ी कार्रवाई हुईहै. उन्नाव जेल अधीक्षक एके सिंह की रिपोर्ट पर चार जेलकर्मियों के खिलाफ विभागीयकार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. लेकिन इस कार्रवाई में एक झोल निकला.