अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनके बीच करीब तीन घंटों तक बैठक (Trump Putin Meet) हुई. इसके बाद दोनों नेताओं नेचंद मिनटों के लिए प्रेस को संबोधित किया. इस बैठक से कोई ठोस समझौता सामने नहींआया है. डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को लेकर दोनों नेताओं के बीच कुछमुद्दों पर सहमति बनी है. इंटरनेशनल कम्युनिटी को उम्मीद थी कि इस मीटिंग मेंरूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर कोई ठोस समझौता होगा. यहां तक कि खुदट्रंप ने भी ऐसी ही उम्मीद जताई थी. बैठक से पहले एक बयान में उन्होंने पुतिन कोचेतावनी भी दी थी कि अगर वो यूक्रेन में शांति के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो इसकेगंभीर परिणाम होंगे. देखें वीडियो.