गुजरात का सूरत. शहर के भाजपा उपाध्यक्ष के खिलाफ़ आयकर विभाग ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. उपाध्यक्ष का नाम पीवीएस शर्मा है. आरोप है कि उन्होंने अपने दो अख़बारों के प्रिंट सर्कुलेशन की गिनती में घपला किया. आरोपों के मुताबिक़, शर्मा ने अपने अख़बारों के सर्कुलेशन को बढ़ाकर दिखाया, जिससे उन्हें सरकार और विज्ञापन दाताओं से 2.70 करोड़ के विज्ञापन मिले. देखिए वीडियो.