PCB vs BCCI. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्सेज इंडियन क्रिकेट बोर्ड. क्यों? क्योंकिBCCI सेक्रेटरी जय शाह ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. तबसे लेकर अब तक इस मसले पर खूब बवाल चल रहा है. जो कि, जाहिर तौर पर थोड़ा लम्बा औरचलने वाला है. खैर, इस बीच PCB चीफ़ रमीज़ राजा इस बात पर अड़ ही गए कि अगरपाकिस्तान से एशिया कप के होस्टिंग राइट्स छीने गए, तो वो हैशटैग बॉयकाट वर्ल्ड कपट्रेंड करा देंगे. ऐसा उन्होंने फिर से साफ कर दिया है. BBC के टेस्ट मैच स्पेशलमें बात करते हुए रमीज़ राजा ने कहा, ‘क्या हो अगर पाकिस्तान की सरकार सुरक्षा काहवाला देते हुए पाकिस्तानी टीम को इंडिया भेजने से मना कर दे? ये एक इमोश्नल मैटरहै. ये डिबेट BCCI द्वारा शुरू की गई थी, हमें जवाब देना ही था.’ रमीज़ राजा कीपहली लाइन पर यहां फोकस किया जाए, तो वो सीधे-सीधे 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेपाकिस्तानी टीम को बाहर रखने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन इससे उनको मिलेगा क्या?देखिए वीडियो.