दी लल्लनटॉप टीम जयपुर पहुंचकर वनस्थली विद्यापीठ के परिसर का दौरा किया. ये भारतका सबसे बड़ा आवासीय महिला विश्वविद्यालय है. सोनल पटेरिया और विजय कुमार नेलड़कियों से बातचीत की विश्वविद्यालय कैसे काम करता है. लड़कियों से जाना किवनस्थली विद्यापीठ में प्रवेश कैसे प्राप्त करें. कौन से पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं.लड़कियों ने कैंपस जीवन और वे जो चीजें सीखती हैं, उसके बारे में भी बताया.उन्होंने बताया घुड़सवारी से लेकर विमान पायलट तक. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.