Authors Page

सोनल पटेरिया
Senior Sub Editor
मल्टीमीडिया' डेस्क में बतौर सीनियर सब एडिटर जुड़ीं सोनल जैसा नाम वैसा काम का परिचय देते हुए रिपोर्टिंग, इंटरव्यू, एंकरिंग, प्रोडक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे सारे काम करती हैं. जेंडर इशूज़ पर लिखना/पढ़ना पसंद है. 'म्याऊं' शो लिखा जिसके लिए 2022 में लाडली अवॉर्ड जीता. रिपोर्टिंग के लिए MIT पुणे से 'वर्ल्ड पीस अवॉर्ड' और लाडली मीडिया अवॉर्ड 2023 का खिताब मिला है. थोड़ी भावुक और खूब बातूनी लड़की हैं, मदद के लिए कभी भी संपर्क किया जा सकता है.