हाथ में डंडा. आगे-पीछे पुलिस वालों की फौज. अगल-बगल में सरकारी कर्मचारियों कादस्ता. लाउडस्पीकर पर अनाउसमेंट करते पुलिस अधिकारी. और तोड़फोड़ करती जेसीबी मशीन.सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इन वीडियोज की वजह हैं एक महिला अधिकारी. नाम हैवंदना त्रिवेदी. यूपी के पीलीभीत में सदर तहसील की एसडीएम. नई-नई इलाके में आई हैं.ऐसा क्या किया इन्होंने कि चर्चा होने लगी, देखिए वीडियो में.