नासा ने बताया है कि चांद पर पानी मिल गया है. लेकिन वो तो पहले ही मिल गया था. ऐसेकितनी बार मिलेगा? इस बार मामला अलग है. जहां से उम्मीद नहीं थी, पानी वहां मिलाहै. अब जब मिल गया है, तो चांद से उम्मीदें कुछ बढ़ गई हैं. चांद का अपना कोईवायुमंडल नहीं है. उसका गुरुत्वाकर्षण बल भी बहुत कम है. इसलिए चांद की सतह पर तरलपानी नहीं टिक सकता. साइंसकारी के इस एपिसोड में चांद पर पानी की कहानी जानेंगे.