प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 4 सितंबर को यूरोपीय आयोग की अध्यक्षउर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ बातचीत की. उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्तव्यापार समझौते (FTA) को लेकर चर्चा की. इसके अलावा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर नेयूक्रेनी समकक्ष के आंद्रेई सिबिहा के साथ भारत-यूक्रेन संबंधों को मज़बूत करने परचर्चा की. पूरी रिपोर्ट देखिए.