UAE के पास इंटरनेशनल पानी में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने 16भारतीय नाविकों को बंधक बना लिया. मामला 8 दिसंबर 2025 का बताया जा रहा है. भारतीयकंपनी के टैंकर वैलिएंट रोर का पीछा किया. बाद में ईरानी इलाके से काफी बाहर होनेके बावजूद भी IRGC ने कथित तौर पर जहाज पर गोलीबारी की, जिससे काफी नुकसान हुआ औरलोग घायल हुए. जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.