दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर 2026 का आयोजन चल रहा है. इस दौरानलल्लनटॉप टीम भी इस बुक फेयर को कवर करने पहुंची. यहां उन्हें अलग-अलग विचारधाराओंवाले बुक स्टॉल्स का दौरा किया. जिसमें लेफ्ट, राइट, अंबेडकरवादी से लेकर आजाद सोचवाले लोगों तक. राजनीतिक साहित्य से लेकर सामाजिक न्याय की लेखनी और समकालीनविचारों तक. ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.