अमेरिका की सीनेटर में जोश हॉले ने भारतीय मूल की डॉक्टर डॉ. निशा वर्मा से एकविवादित सवाल पूछ लिया. उन्होंने पूछा, 'क्या पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते हैं?' इससवाल की दुनियाभर में चर्चा हो सकती है. यह अमेरिका में अबॉर्शन के अधिकार, जेंडरपहचान और रिप्रोडक्टिव हेल्थ केयर के बारे में बड़ी बहसों से कैसे जुड़ा है? जाननेके लिए पूरा वीडियो देखें.