‘बॉर्डर 2’ ट्रेलर ने पलट दिया गेम, टीज़र की आलोचना के बाद फैंस बोले-अब आया असली तूफ़ान
'बॉर्डर 2' का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज़ हुआ. शाम 4 बजे की घोषणा करने के बाद मेकर्स ने इसे दो घंटे देरी से रिलीज़ किया. इन दो घंटों में जो शिकायतें फैन्स को हुईं, वो सब ट्रेलर ने दूर कर दीं.