सेहत इंटरव्यू सीरीज़ के पहले एपिसोड में हमारे मेहमान हैं डॉ. प्रवीण चंद्रा,चेयरमैन, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मेदांता. बात होगी दिल को सेहतमंद रखने के लिएक्या खाएं. भारतीयों का दिल कमज़ोर क्यों होता है? कौन से टेस्ट से ब्लॉकेज का पताचलता है? एसिडिटी और हार्ट अटैक में कैसे फर्क करें? कितना घी और कौन सा तेल है दिलके लिए बेस्ट? जानिए और भी बहुत कुछ इस वीडियो में.