अरविंद केजरीवाल. तीसरी बार दिल्ली के सीएम बन गए हैं. 16 फरवरी यानी रविवार कोउन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन,गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने भी मंत्री पद की शपथली. शपथ ग्रहण के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया. केजरीवाल ने आमलोगों को दिल्ली का निर्माता बताया. कहा कि नेता आते-जाते रहते हैं. पार्टीआती-जाती रहती है. दिल्ली इन लोगों की वजह से आगे बढ़ती है. कुछ लोग कहते हैं किकेजरीवाल सबकुछ फ्री करता जा रहा है. दोस्तों इस दुनिया के अंदर जितनी भी अनमोलचीजें हैं भगवान ने फ्री बनाई है.