लखनऊ में बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को पीटने के बाद खबरों में आई प्रियदर्शिनी ने अबइस मामले में पैचअप की बात कही है. आजतक से बातचीत में प्रियदर्शिनी ने पुलिस पर भीआरोप लगाए. उसने कहा कि अगर पुलिस अपना काम ठीक से करती तो उसे थप्पड़ मारने कीजरूरत नहीं पड़ती. पुलिस ने अपना काम नहीं किया, इसलिए उसे कानून अपने हाथ में लेनापड़ा.