लखनऊ थप्पड़ कांड वायरल वीडियो मामले में पीड़ित ड्राइवर सआदत अली का कहना है किआरोपी लड़की को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. अगर पुलिस इस मामले में कोईकार्रवाई नहीं करेगी तो वह हाईकोर्ट जाएंगे. उन्होंने आरोपी लड़की के साथ समझौते सेभी इंकार कर दिया. अली को बीच सड़क थप्पड़ मारने की आरोपी प्रियदर्शिनी ने पैचअपनहीं करने पर पोल खोलने की धमकी दी थी. देखिए वीडियो.