निशिकांत दुबे. झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद. उनकी डिग्री को लेकर एक बार फिरविवाद हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुबे की एमबीए की डिग्री को फर्जी बतायाहै. दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक लेटर का हवाला दिया जा रहा है. वहीं बीजेपी के नेताइस लेटर को ही फर्जी बता रहे हैं. वहीं देवघर के रहने वाले विष्णुकांत झा ने एमबीएकी डिग्री के फर्जी होने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत देवघर पुलिस और सीएमओ से कीथी. शिकायत पर सीआईडी मामले की जांच कर रही है. देखिए वीडियो.