कभी कोई मुझसे पूछता है कि मुझे फ्लाइट से सफर करना क्यों पसंद है, तो मेरा एक हीजवाब होता है- इससे समय बचता है. कुछ घंटों का सफर करके अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचजाते हैं. मगर सोचिए. एक ऐसी फ्लाइट हो, जो 35 साल बाद ज़मीन पर लैंड करे. सुनकर हीहवा टाइट हो जाती है. ऐसी ही फ्लाइट की स्टोरी स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं अभय देओल.‘सोनी लिव’ पर रिलीज़ होने वाली सीरीज़ JL50. ये एक ऐसे प्लेन की कहानी है, जोउड़ने के 35 साल बाद मिला है. लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ‘JL50’ की कहानी सच्चीघटना पर आधारित है. देखिए इस वेब सीरीज़ का रिव्यू.