सफ़ूरा ज़रगर. दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पीएचडी स्कॉलर. उम्र 27 बरस.इस वक्त तिहाड़ जेल में हैं. दिल्ली पुलिस ने एंटी टेरर एक्ट यानी अनलॉफुलएक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत केस दर्ज किया है. सफ़ूरा पर आरोप लगा हैकि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में फरवरी में दिनों जो हिंसा हुई थी, उसमें उनका भी हाथ था.उन्हें एक ‘साजिशकर्ता’ के तौर पर देखा जा रहा है. इन सबके बीच ये बात सामने आई किसफ़ूरा दो महीने प्रेगनेंट हैं. सोशल मीडिया के धुरंधरों को मसाला मिल गया. शुरू होगए अपनी ‘जांच-पड़ताल’ करने. पूरी खबर देखें वीडियो में.