बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना (Sheikh Hasina) ने हिंसकविरोध प्रदर्शनों के बीच 5 अगस्त को इस्तीफ़ा दे दिया. सेना प्रमुख वकार-उज़-ज़मान(Waker-uz-Zaman) ने इसकी पुष्टि की. अब देश में अंतरिम सरकार (interim governmentin Bangladesh) बनेगी. 5 अगस्त को देश में अलग-अलग तरह की कई घटनाएं घटीं. इनघटनाओं पर भारत के अख़बारों ने क्या बताया, जानने के लिए देखिए वीडियो.