‘बाज़ार’ फिल्म का गाना है ये. हद लाचार और निराश. मगर किसी अपने के मर जाने कीलाचारी यही है कि वो कभी लौटकर नहीं आएगा. लेकिन दक्षिण कोरिया के एक टेलीविज़न शोने इस नामुमकिन को मुमकिन कर दिया. तकनीक की मदद से उसने एक मां को अपनी मर चुकीबच्ची से मिलवा दिया. जिस TV शो में ये हुआ, उसका नाम है- मीटिंग यू.