हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई लड़की करीब दो हफ्ते तक जिंदगी की जंग लड़ती रही.हाथरस के जिला अस्पताल से अलीगढ़, और अलीगढ़ से फिर दिल्ली तक अस्पतालों में डॉक्टरउसे बचाने के लिए जूझते रहे. आखिरकार मंगलवार 29 सितंबर की सुबह उसकी सांसे थमगईंं. इसके बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ गया. विपक्षी दलों ने योगी आदित्यनाथ कीसरकार को घेरना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर आरोपी को फांसी देने की मांग होनेलगी. पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए कई हैशटैग्स ट्रेंड हो रहे हैं. देखिएवीडियो.