कुछ दिन पहले सोशल मीडिया ‘गो कोरोना गो’ के मीम्स से पटा पड़ा था. ये नारा देनेवाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की बात कोरोना तक शायद पहुंची नहीं. बुधवार 22अप्रैल को आठवले के बंगले पर तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अबआठवले और उनके सुरक्षा स्टाफ़ के सभी अधिकारियों को क्वारंटीन किया गया है. पूरीखबर देखें वीडियो में.