भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार है. पहले पैंगोंग झील के पास चीन ने भारत के इलाकेमें घुसने की कोशिश की. फिर गलवान घाटी का वो इलाका, जो भारत के अधिकार क्षेत्र मेंआता है, वहां पर भी चीन मुसीबत बना. इसी इलाके में 15 जून की रात दोनों सेनाओं केबीच हिंसक झड़प हुई. भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. सिर्फ इन्हीं दो जगहों परनहीं, बल्कि चीन दौलत बेग ओल्डी (DBO) और देपसांग सेक्टर में भी मुसीबतें बढ़ा रहाहै. चीन ने भारत के खिलाफ कौन-कौन से मोर्चे खोल रखे हैं? इन जगहों पर कब, क्याहुआ? यहां हम इसी पर चर्चा करेंगे.