नेस वाडिया. बिजनेस टायकून और वाडिया ग्रुप के वारिस हैं. जापान में उन्हें दो सालजेल की सजा हुई है. वह ड्रग रखने के आरोप में दोषी पाए गए हैं. फाइनेंसियल टाइम्सकी रिपोर्ट के मुताबिक, नेस वाडिया 25 मार्च को जापान गए थे. एयरपोर्ट पर उनके पास25 ग्राम ड्रग मिला था. लेकिन नेस वाडिया को जेल नहीं जाना होगा, क्यों? हम बता रहेहैं वीडियो में.