प्रभास की अगली फिल्म अनाउंस की जा चुकी है. नाम है ‘सालार’. फिल्म कल फ्लोर परजाएगी. इसी मौके पर फिल्म की टीम ने हैदराबाद में मुहूर्त पूजा भी रखी है. हालांकि,फिल्म की मेन शूटिंग जनवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी, और आने वाले कुछ हफ्तोंतक चलेगी. बताया जा रहा है कि कल पूजा के मौके पर प्रभास अपना नया लुक भी रिलीज़करेंगे. देखिए वीडियो.