लॉकडाउन है. लोग अपने-अपने ठिकानों पर जमे हैं. अब कहीं आ-जा तो सकते नहीं. ऐसे मेंफोन और इंटरनेट से दूरी कम की जा रही है. वीडियो कॉल पर ऑफिस के काम तय हो रहे हैं.दोस्तों के साथ गप्पे भी अब वीडियो कॉल पर ही लगाए जा रहे हैं. ऐसे में जूम नाम कीएक ऐप ने खूब मौज काटी है. महीना- दो महीने पहले तक यह नाम बहुतों ने नहीं सुना था.अब सब जानते हैं. पूरी खबर देखें वीडियो में.