अम्फान. चक्रवाती तूफान. बंगाल की खाड़ी से उठकर पश्चिम बंगाल-ओडिशा पहुंच चुका है.नुकसान की ख़बरें आ रही हैं. पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगालमें तूफान से दो लोगों की मौत हो गई. खराब मौसम को लेकर लगातार तस्वीरें और वीडियोआ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना ज़िले में तेज हवाओं के साथ बारिश होरही है. कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. पेड़ गिरे हैं. बिजली सप्लाई को नुकसान पहुंचाहै. कुछ देर में ये कोलकाता पहुंच जाएगा. पूरी खबर देखें वीडियो में.