10 अक्टूबर, 2018 को आमिर खान ने एक ट्वीट करते हुए बताया था कि गुलशन कुमार कीबायोपिक ‘मोग़ल’ छोड़ रहे हैं. वजह थी फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर का लगा रेप काआरोप. मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष पर आरोप लगाया कि दोसाल पहले सुभाष ने उनका रेप करने की कोशिश की थी. सबूत के तौर उन्होंने एक स्टिंगवीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इस वीडियो में सुभाष अपनी गलती मानते औरउनकी पत्नी रोती नज़र आ रही थीं. आमिर को बाद में पता चला कि सुभाष के खिलाफ 2016से कोर्ट केस चल रहा है. सुभाष कपूर का मामला अब भी कोर्ट में ही लेकिन आमिर ने अबउनके डायरेक्शन में काम करने का फैसला लिया है.