‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. 'पैरलल मदर' के पोस्टर को डिलीट करने के लिए इंस्टाग्राम ने मांगी माफी 2. ऋषिकपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की रिलीज़ डेट आ गई! 3. अमर कौशिक की 'चोरनिकल के भागा' में सनी कौशल और यामी गौतम 4. आर बाल्की की फिल्म में पूजा भट्ट, सनीदेओल और दुलकर सलमान5. डॉक्टर का दावा, 'मिमी' फिल्म में सब गलत और झूठ दिखाया गया है