अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मामला बहुत कांटे का चल रहा है. डॉनल्ड ट्रंप और प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन कई स्टेट्स में गलाकाट कम्पटीशन में हैं. कुल 538 वोटों में से किसी भी कैंडिडेट को जीतने के लिए 270 वोट्स कम से कम जीतने होंगे. इस रेस में जो बाइडन थोड़ी बढ़त बनाते दिख रहे हैं. हालात पल-पल बदल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक न्यूज एजेंसी AP के अनुसार बाइडेन 264 इलेक्टोरल वोट्स जीत चुके थे. वहीं ट्रम्प के पास 214 वोट बताए जा रहे हैं. हालांकि ट्र्ंप अब अदालती दांव खेलने लगे हैं. तीन राज्यों में काउंटिंग को लेकर वह कोर्ट चले गए हैं.

क्या सीन है?
आगे बढ़ने से पहले ये समझ लीजिए कि आखिर ये वोट्स का चक्कर है क्या. अमेरिका के हर स्टेट में जितनी जनसंख्या होती है, उसके अनुपात में उसके उतने ‘इलेक्टर्स’ होते हैं. अब अगर किसी कैंडिडेट ने किसी स्टेट में मेजोरिटी वोट जीत लिए, तो उस स्टेट के जितने इलेक्टर्स हैं, उनके वोट कैंडिडेट के खाते में चले जाएंगे. कुछ स्टेट ऐसे हैं, जो हमेशा एक पार्टी के लिए ही वोट करते रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनको स्विंग स्टेट कहा जाता है. ये किसी के भी पाले में झूल सकते हैं. इन पर दोनों पार्टियों (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) के लोग मेहनत करते हैं, जीतने के लिए.
इस बार ऐसे स्टेटस में जो बाइडन और डॉनल्ड ट्रंप के बीच की टक्कर तगड़ी है. ट्रंप के पास ओहायो, टेक्सास और फ्लोरिडा की जीत दिखाई दे रही है. वहीं बाइडन के हिस्से में एरिज़ोना, मिशिगन और विसकॉन्सिन के वोट्स आते हुए दिखाई दे रहे हैं.
#USElections | Joe Biden at 264 electoral votes, Donald Trump at 214 #Get all live updates on #USElections2020 here: https://t.co/brWBTQV1pK pic.twitter.com/zlGByJBWgn
— IndiaToday (@IndiaToday) November 5, 2020
अभी पक्का कुछ क्यों नहीं हो रहा?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, अभी इतने वोट्स की काउंटिंग नहीं हुई है कि बताया जा सके कि दोनों कैंडिडेट्स के बीच विनर कौन है. इस बार महामारी की वजह से बहुत से लोगों ने डाक से अपने वोट डाले हैं. इनकी गिनती में समय लग रहा है. कई स्टेट्स में वोट गिने जाने बाक़ी हैं. जब तक इन सभी वोटों की काउंटिंग नहीं हो जाती, तब तक पलड़ा किसी की भी ओर झुक सकता है.
जो बाइडन और डॉनल्ड ट्रंप का क्या रिस्पांस रहा है?
डॉनल्ड ट्रंप ने गिनती के बीच ही प्रेस कांफ्रेंस कर डाली. कहा कि फ्रॉड हो रहा है. वो अदालत में जाकर इसे रुकवायेंगे. यही नहीं, डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी जीत की घोषणा भी कर दी. हालांकि ये सही नहीं निकला. ट्विटर ने भी उनका ट्वीट ब्लॉक कर दिया.
I will be making a statement tonight. A big WIN!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2020
वहीं, जो बाइडन ने भी अपनी जीत का भरोसा जताया, कहा-
मैं आश्वस्त हूं कि हम जीतेंगे. लेकिन ये सिर्फ मेरी जीत नहीं होगी. अमेरिकन लोगों की जीत होगी.
I’m confident that we will emerge victorious.
But this will not be my victory alone.
It will be a victory for the American people. pic.twitter.com/ZqJBVsQuQf
— Joe Biden (@JoeBiden) November 5, 2020
वोटों की गिनती के बाद क्या नतीजा आता है इसे साफ़ होने में कुछ समय लग सकता है. बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो अगर नतीजों को कानूनी रूप से चैलेन्ज किया गया तो और ज्यादा समय लग सकता है. डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात की चेतावनी पहले ही दे दी है कि नतीजों को अदालत में ले जाएंगे.
वीडियो: POTUS: क्या होती हैं US प्राइमरीज, जो अमेरिका के लोकतंत्र को और मजबूत बनाती हैं