कोई गरीब आपके दरवाजे पर आता है तो आप उसे क्या देते हैं? घर में बचा खाना, पुराने कपड़े या फिर थोड़े पैसे. जिसका देने का मन नहीं होता वो तो दुत्कार भी देते हैं. अमेरिका के टेक्सास में एक पुलिसवाले नें एक बेघर इंसान को सैंडविच दिया. जिसमें बटर या जैम नहीं था. टट्टी थी. उस पुलिसवाले को नौकरी से रफा-दफा कर दिया गया है.
मैथ्यू लकहर्स्ट. पांच साल से सैन ऐंटोनियो पुलिस डिपार्टमेंट (SAPD) में काम कर रहा था. इसी साल मई की बात है. लकहर्स्ट ने एक भिखारी के डिब्बे में टट्टी वाला सैंडविच रख दिया था. ये बात लकहर्स्ट ने अपने साथी पुलिस वाले को जब बताई तो उसने उसे खूब सुनाया. और कहा कि वो वापस जाए और भिखारी के डिब्बे से वो टट्टी वाला सैंडविच हटा दे.
साथी पुलिसवाले की बात मानकर लकहर्स्ट वहां से तो चला गया, पर उसने वो सैंडविच भिखारी के डिब्बे से हटाया या नहीं इसका कुछ पता नहीं. जुलाई में ये मामला इंटर्नल अफेयर्स में पहुंचा. वहां से पुलिस वालों को उस भिखारी को खोजने के ऑर्डर मिले. जाहिर है पुलिस ने उसे बहुत खोजा पर वो मिला नहीं.
अक्टूबर में ये केस पुलिस और सिविलियन रिव्यू बोर्ड के पास पहुंचा. दोनों ने लकहर्स्ट की इस हरकत को घटिया बताया. और सजा के तौर पर उसे पुलिस से निकाल देने की बात कही. पिछले हफ्ते SDAP के चीफ मैक्मैनस, लकहर्स्ट से मिले. उन्होंने भी लकहर्स्ट को इसके लिए खूब लताड़ा. और कहा कि लकहर्स्ट की ये हरकत मानवीय नहीं है.
उधर लकहर्स्ट के वकील का कहना है कि उसका क्लाइंट बस मजाक कर रहा है. उसने किसी भिखारी को टट्टी वाला सैंडविच दिया ही नहीं है. अब सच कुछ भी हो. काफी जिरह होने के बाद लकहर्स्ट को पुलिस डिपार्टमेंट से निकाल दिया गया है.
ये भी पढ़िये…
स्टंट कर रहे तीन एक्टर झील में कूदे, हीरो बच गया और दो की मौत हो गई
कमल हसन बीस साल से बना रहे हैं और अभी ये फिल्म 30 मिनट की ही बनी है!
क्लाइमेट चेंज ने तो उनको भी नहीं छोड़ा जो हजारों साल पहले मर गए थे
खुद ब खुद बर्फ के गोले बन रहे हैं, और लोग हैरान हैं