संगीत सोम. यूपी के बीजेपी विधायक हैं. बयानों से विवाद में बने रहते हैं. अब फिर से उन्होंने विवादित बात कही है. भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से 12 जनवरी को युवा उद्यमी समारोह रखा गया. चंदौसी के करीब देवरखेड़ा में. विधायक जी मुख्य अतिथि थे.
कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे लोगों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,
“दुर्भाग्य यही है कि देश के कुछ मुस्लिम देश पर भरोसा नहीं करते. देश के वैज्ञानिक पर भरोसा नहीं करते, इसी बात की लड़ाई है. आप अपने देश की पुलिस पर भरोसा नहीं करते, देश के वैज्ञानिक पर भरोसा नहीं करते, देश के प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं करते. उनकी आस्था पाकिस्तान में है तो पाकिस्तान में चले जाएं. यहां के वैज्ञानिकों की वैज्ञानिकता पर शक न करें.”
Muslims who do not trust the scientists, police and Prime Minister of the country should go to Pakistan
BJP MLA Sangeet Som pic.twitter.com/ReRLNaMxuo
— Mohammed Ali (@Unity_thinker) January 13, 2021
उनके इस भाषण का विडियो वायरल है. बवाल मचने के बाद भी वह अपने बयान पर डटे हुए हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से अपने बयान का बचाव करते हुए कहा
मैंने कहा है कि जिन लोगों को अपने साइंटिस्ट, सरकार, पीएम, आर्मी और पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसका मतलब है उन्हें देश पर यकीन नहीं है. इसका मतलब वे वहां जा सकते हैं जहां जाना चाहते हैं. अगर उन्हें पाकिस्तान पर भरोसा है तो उन्हें वहीं चला जाना चाहिए. इसमें मैंने गलत क्या कहा है.

विपक्ष अब भी उठा रहा है Covaxin पर सवाल
बीजेपी विधायक भले ही वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हों लेकिन विपक्षी दल अब भी भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन कोवैक्सीन पर सवाल उठा रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा,
एक तो सरकार ने तीसरे फेज के ट्रायल के दौरान ही वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की परमीशन दे दी. ऊपर से सरकार इस बात पर भी अड़ी है कि कोई भी अपने मनमुताबिक वैक्सीन नहीं ले सकता. सरकार को कोवैक्सीन के तीसरे फेज के टेस्ट के बाद उसकी क्षमता और भरोसा जानने के बाद ही उसे लॉन्च करना चाहिए था. आप फेज तीन के ट्रायल के साथ ही लॉन्च कैसे कर सकते हैं. भारतीय गिनी पिग नहीं हैं.
कांग्रेस के साथ ही कई एक्सपर्ट्स भी बिना तीसरे फेज के ट्रायल से पहले वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के परमिशन पर सवाल उठा रहे हैं.
फिलहाल भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की परमिशन मिल गई है.

संगीत सोम पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
ऐसा पहली बार नहीं है कि संगीत सोम ने विवादित बयान दिया हो. 2017 में बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को धर्म विशेष के साथ जोड़ा. उन्होने अकबर से लेकर शाहजहां तक को इतिहास का विलेन बता दिया था. मई 2019 में उन्होंने कहा था कि कि बुर्के के चलते आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है और बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने देश में जल्दी बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. आपको बता दें कि 2013 के मुजफ्फर नगर दंगों में भी संगीत सोम की भूमिका पर सवाल उठे थे.
वीडियो – मुज़फ्फरनगर दंगों के सिलसिले में BJP विधायकों को क्यों बचा रही है योगी सरकार?