सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की हालत दूसरे टेस्ट में और भी ज्यादा पतली है. लॉर्ड्स टेस्ट के तीन दिन बीत चुके हैं और इंडिया को यहां मैच ड्रॉ करवाने के लाले पड़ने वाले हैं. इंग्लैंड ने पहले 107 पर ऑल आउट कर दिया और अब 250 रनों की लीड भी ले ली है. अभी भी इंग्लैंड के 6 विकेट ही गिरे हैं. कहने का मतलब ये कि टीम इंडिया के सर पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा है. संकट ये कि यै मैच हारने से कैसे बचा जाए.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करने आए हार्दिक पंड्या ने कहा कि ये सब टॉस हारने के चलते हुआ है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इंडिया को बैटिंग करवा दी जिससे पिच में नमी का फायदा इंग्लैंड ले गया. जब तक इंग्लैंड की बैटिंग आई, तो पिच ड्राई हो चुकी थी. यानी बैटिंग फ्रेंडली हो चुकी थी जिसका फायदा भी इंग्लैंड के बल्लेबाज उठा ले गए. मगर यहां सवाल टॉस हारने का नहीं है. यहां सवाल है सही प्लेइंग इलेवन चुनने का जिसमें कप्तान कोहली लगातार गलतियां करते दिख रहे हैं. दो स्पिनरों और दो पेसरों के साथ उतरी टीम इंडिया की रणनीति पूरी तरह तब गड़बड़ा गई जब कुलदीप और अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला. दोनों के टीम में होने के चलते उमेश यादव को बाहर बैठना पड़ा और यहां टीम के पेस अटैक में उनकी कमी खली है. अभी तक शमी ने 3, पंड्या ने 2 और इशांत ने 1 विकेट ली है.

मगर इंग्लैंड के 5 विकेट 131 के स्कोर पर गिराने के बाद अगला विकेट 320 के स्कोर पर गिरा. यहां टीम के क्रिस वोक्स ने नाबाद 120 रन मार दिए हैं. ये इस ऑलराउंडर का पहला शतक है. जिस तरह पिछले यानी एडबेस्टन टेस्ट में सैम करेन ने 63 रनों की पारी खेल मैच पलट दिया था, उसी तरह इस मैच में वोक्स ने वो काम कर दिया है. चौथे दिन वोक्स और करेन दोनों क्रीज पर होंगे. अब यहां इंडिया के सामने दुविधा ये है कि बल्लेबाजों को आउट करें या नहीं. क्योंकि सामने वाली टीम जितना ज्यादा देर तक पिच पर रहेगी उतना ही कम टीम इंडिया की बैटिंग को इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक झेलना पड़ेगा. स्थिति ये है कि अब इंडिया को बारिश का इंतजार है. टेस्ट के पहले दिन की तरह पूरा एक दिन अगर धुल जाए, तो ही टीम इस मैच में हारने से बच सकती है. मौसम विभाग ने आखिरी दो दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है.
ये भी संभव है कि इंग्लैंड मौसम के हिसाब से पारी को जल्दी डिक्लेयर कर दे और इंडिया को बैटिंग करने आना पड़ा. अगर ऐसा हुआ तो ये टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजों का सबसे बड़ा टेस्ट होगा.
Also Read
पुजारा को कोहली ने जिस तरह रन आउट करवाया, उससे बढ़िया तो उसे टीम में ही न लेते
हैट्रिक, 13 छ्क्के और 40 बॉल पर सेंचुरी, एक ही मैच में ये काम रसेल ही कर सकता था
36 साल के इस बॉलर का तोड़ नहीं मिला तो 5-0 से हारेगी टीम इंडिया
लॉर्ड्स के मैदान पर कोहली की टीम इंडिया ने खराब खेल की नई इबारत लिखी है