The Lallantop
Advertisement

AFGvsNZ मैच की पिच बनाने वाले मोहन सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य क्यूरेटर थे मोहन.

Advertisement
Img The Lallantop
शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर का निधन (फोटो - अबु धाबी क्रिकेट)
7 नवंबर 2021 (Updated: 7 नवंबर 2021, 01:39 IST)
Updated: 7 नवंबर 2021 01:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मोहन सिंह. अबूधाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर. रविवार, 7 नवम्बर को अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच से पहले उनका निधन हो गया है. उनकी मृत्यु का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. बताते चलें कि मोहन ने ही T20 वर्ल्ड कप 2021 में अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मुकाबले के लिए पिच तैयार की थी. # नहीं रहे मोहन सिंह मोहन की मृत्यु पर अबूधाबी क्रिकेट ने स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा,
‘मोहन 15 साल से अबूधाबी क्रिकेट के साथ थे. और उस दौरान उन्होंने सभी आयोजन स्थल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मोहन को श्रद्धांजलि और उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों को आने वाले दिनों में सम्मानित किया जाएगा.’
ICC ने भी मोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है. ICC के स्पोक्सपर्सन ने कहा,
‘हमें गहरा दुख हुआ है और हमारे विचार और प्रार्थना उनके परिवार और दोस्तों, अबू धाबी क्रिकेट और इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के साथ हैं’.
आपको बता दें कि मोहन सिंह मोहाली के रहने वाले थे. इससे पहले वह BCCI के पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह के साथ भी काम कर चुके हैं. दलजीत सिंह ने 22 साल तक भारतीय क्रिकेट के लिए काम किया है. मोहन सिंह की मृत्यु के बाद PTI से कहा,
‘जब वह मेरे पास आया तो वह एक उज्जवल बच्चा था. एक बहुत ही प्रतिभाशाली और मेहनती व्यक्ति. वह गढ़वाल का रहने वाला था और हम उन्हें एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में भी याद करते हैं.’
दलजीत सिंह के साथ काफी दिनों तक काम करने के बाद मोहन साल 2000 में UAE शिफ्ट हो गए थे. इस बारे में बात करते हुए दलजीत सिंह बोले,
‘UAE जाने के बाद, जब भी वह देश में होते थे तो हर बार मिलने आया करते थे. लेकिन मैंने उन्हें बीते कुछ समय से नहीं देखा था. बहुत जल्दी चला गया और यह वास्तव में दुखद है.’
बता दें कि मोहन की मृत्यु के बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. jरिपोर्ट्स का दावा है कि मोहन ने सुसाइड किया था. लोकल पुलिस इस बारे में जांच कर रही है.

thumbnail

Advertisement