शिवसेना नेता संजय राउत ने कुछ दिनों पहले कंगना रनौत को ‘हरामखोर’ कहा था. अब अपनी इस भाषा पर उन्होंने सफाई पेश की है.
बीते कई दिनों से एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच ट्विटर पर ज़ुबानी जंग छिड़ी है. कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा था कि उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है. साथ ही वो चाहती हैं कि उनकी सुरक्षा का ज़िम्मा हरियाणा पुलिस या केंद्र की एजेंसी ले. इसी के बाद संजय राउत ने कंगना को मुंबई वापस न आने को कहा था. साथ ही एक्ट्रेस के खिलाफ अपशब्द का भी इस्तेमाल किया था.
‘हरामखोर’ का मतलब ये बताया
संजय राउत के ‘हरामखोर’ वाले बयान के बाद से लगातार उनकी आलोचना हो रही थी. अब एक निजी चैनल से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि ‘हरामखोर’ का मतलब उनकी भाषा में ‘बेईमान’ होता है, दरअसल वो कंगना को ‘नॉटी गर्ल’ कह रहे थे. राउत ने साथ ही ये भी बोला कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है.
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
संजय राउत ने कहा-
”हरामखोर कहने का मेरा वो मतलब नहीं था. हमारे महाराष्ट्र में ‘तू हरामखोर है’ का मतलब, नॉटी है, बेईमान है. कंगना दोनों हैं. मेरे हिसाब से वे नॉटी गर्ल हैं. मैंने देखा है कि वो मजा-मजाक करती हैं. और कोई भी लड़की मुंबई में रहती है, अगर देश के साथ ऐसा करती है, तो मैं कहता हूं कि वो बेईमान है.”
कंगना से कोई निजी दुश्मनी नहीं
संजय राउत के अब इस ‘नॉटी गर्ल’ वाले बयान का भी लोग मज़ाक उड़ा रहे हैं. लोग इस शब्द का भी अलग ही मतलब निकाल रहे हैं. संजय राउत ने कहा कि कंगना अगर किसी और शहर में रहकर वहां के लिए ऐसा कहतीं, तो भी इसे गलत कहा जाता.
संजय राउत ने कहा-
‘कंगना से मेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है. कंगना 9 सितम्बर को आएंगी, तो क्या होगा, ये मेरी पार्टी तय करेगी, सरकार तय करेगी. आप कहीं भी जा सकती हैं, लेकिन उनका अपमान नहीं कर सकतीं.’
कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई जा रही हैं. केंद्र सरकार ने उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई है. इस पर बयान देते हुए संजय राउत ने केंद्र पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. संजय राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस की वजह से ही बॉलीवुड से अंडर वर्ल्ड का सफाया हुया है.
वीडियो: सुशांत के पिता के वकील ने कहा, ‘कंगना अपने एजेंडे पर चल रही हैं’