टीम इंडिया के स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने शादी कर ली. 22 दिसंबर को उन्होंने यूट्यूबर धनश्री के साथ सात फेरे लिए. पिछले दिनों वो ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ मौजूद थे. वनडे और टी20 सीरीज़ के बाद वो देश लौटे और ब्याह रचा लिया.
टीम इंडिया को जॉली नेचर वाले युज़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके अपनी शादी का ऐलान किया. उन्होंने अपने पेज पर अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
”हमने शुरुआत की थी, ‘एक समय की बात है’ से और अब हमें हमारा ‘हमेशा हमेशा के लिए’ मिल गया है, क्योंकि धनश्री और युजवेंद्र अनंतकाल और उसके बाद तक के लिए एक हो गए हैं.”
22.12.20 💍
We started at “Once Upon A Time” and found “Our Happily Ever After,” coz’ finally, #DhanaSaidYuz for infinity & beyond! pic.twitter.com/h7k3G3QrYx
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) December 22, 2020
चहल के ट्वीट के बाद टीम इंडिया और विदेशी क्रिकेटर्स की तरफ से बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया..
सबसे पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी. लिखा,
”बधाई हो भाई, आप दोनों को शुभकामनाएं. अपनी गुगली विपक्षियों के लिए बचाकर रखना, धनश्री के लिए नहीं.”
Congratulations bro, best wishes to both of you. Keep those googlies for opposition not her 😉 https://t.co/LJFWnLhYbA
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 23, 2020
रोहित के अलावा शॉर्टर फॉर्मेट में युज़ी के जोड़ीदार कुलदीप यादव ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा,
”लवली कपल को बहुत सारी बधाई.”
रोहित के अलावा टीम इंडिया के पेसर टी नटराजन ने लिखा,
”बहुत बधाई हो ब्रदर.”
वेस्टइंडीज़ के पेसर और आईपीएल में पंजाब के लिए खेलने वाले शॉल्डन कॉट्रेल ने भी उन्हें बधाई दी. कॉट्रेल ने लिखा,
”बधाई हो ब्रो.”
Congrats bro
— Sheldon Cotterell (@SaluteCotterell) December 22, 2020
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमन साहा ने लिखा,
”दोनों को बहुत-बहुत बधाई.”
खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल की जिस टीम RCB से चहल खेलते हैं. उसने भी युज़ी को बधाई संदेश भेजा. उन्होंने लिखा,
”युज़ी कॉट एंड बोल्ड धनश्री.”
कौन है धनश्री:
धनश्री पेशे से डेंटिस्ट हैं. मुंबई में रहती हैं. ऑनलाइन कॉन्टेंट भी बनाती हैं. इनकी अपनी एक डांस कंपनी भी है जिसका नाम धनश्री वर्मा कंपनी है. यूट्यूब पर इनके लाखों सबस्क्राइबर्स भी हैं. शादी से और तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं:
ऐसा क्या हो गया कि 1-0 से आगे होकर भी ऑस्ट्रेलिया परेशानी में आ गयी?