सोशल लिस्ट में आज बात Sora Chatgpt की. कुछ लोग AI से चट गए हैं, तो कई लोग अब भी कुछ नया करके ट्रेंड बना रहे हैं. Studio Ghibli वाले ट्रेंड के बाद अब AI से तस्वीर बनाने का नया ट्रेंड आ गया है. इस ट्रेंड में लोग फेमस सेलेब्स, पॉलिटिशियंस और एक्टर्स के साथ अपनी सेल्फी बना रहे हैं.