The Lallantop
Advertisement

साउथ अफ्रीका से हारकर बड़ी बात बोल गए कोच राहुल द्रविड़!

अय्यर पर भी बोले द्रविड़.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़. दूसरी तस्वीर में क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ( फोटो क्रेडिट : AP)
24 जनवरी 2022 (Updated: 24 जनवरी 2022, 11:19 IST)
Updated: 24 जनवरी 2022 11:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली वनडे सीरीज हार को आंख खोलने जैसा बताया है. द्रविड़ ने कहा कि हम इस सीरीज को एक सीख के तौर पर लेंगे और इससे आगे बढ़ेंगे. साथ ही द्रविड़ ने मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर भी बड़ा बयान दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. टॉप ऑर्डर में निरंतरता नहीं दिखी. तो मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों से रन नहीं निकले. गेंदबाजी में बुमराह छोड़ न तेज गेंदबाज चले और न ही स्पिनर्स. कुल मिलाकर सभी ने घटिया प्रदर्शन किया. और नतीजा सबके सामने है. मैच के बाद जब राहुल द्रविड़ से टीम इंडिया की सीरीज हार पर सवाल किया गया तो द्रविड़ ने कहा,
हम लोगों के लिए वनडे सीरीज आंख खोलने जैसी रही है. और ये मेरा भी वनडे में पहला असाइनमेंट था. टीम लंबे समय से वनडे सीरीज नहीं खेली थी. पिछले वनडे विश्वकप के बाद से टीम इंडिया ने कम ही वनडे मुकाबले खेले हैं. इससे पहले पिछले साल मार्च में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेली थी.अच्छी बात ये है कि अगले साल होने वाले विश्वकप से पहले हमें काफी वक्त मिला है. हमें अब से काफी लिमिटेड ओवर सीरीज भी खेलनी हैं. तो ऐसे में हम अपने खेल को बेहतर बनाएंगे और सीखेंगे. और इसमें कोई शक नहीं है.'
वहीं राहुल द्रविड़ से जब मिडल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन और बल्लेबाजों की पोजीशन के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा,
'हां इस दौरे पर हमारी यही कोशिश थी कि खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका दें. इस दौरे पर यही हमारा प्लान भी था. हम हमेशा खिलाड़ियों को टीम में जगह सुरक्षित होने का भरोसा देना चाहते हैं, ताकि आपको लगातार मौका मिल सके. लेकिन जब आपको ये चीज़ें मिलती हैं, तब आप खिलाड़ियों से भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद करते हो और अगर आपको इस लेवल पर खेलना है तो इसे पूरा करना होगा. जब आप अपने देश के लिए खेलते हो तो अच्छा प्रदर्शन कर नतीजे देने होते हैं.'
बता दें कि वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को पांचवें नंबर पर मौका दिया गया. इससे पहले अय्यर चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उनकी जगह ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर उतारा गया. और दूसरे वनडे में पंत ने 71 गेंदों में 85 रन की पारी खेली. लेकिन अय्यर के बल्ले से तीन मैचों में सिर्फ 54 रन ही निकले. इस पर द्रविड़ ने कहा,
'आप अगर 4, 5 या 6 नंबर पर बैटिंग कर रहे होते हैं तो आपको टीम की जरूरत देखनी होती है. श्रेयस अय्यर तीनों मैच में सही वक्त पर पिच पर गए, उनके पास काफी वक्त था लेकिन वह बढ़िया खेल नहीं दिखा सके. हमें पता है कि कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, हम उनका पूरा सपोर्ट करते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी खिलाड़ी का कोई दौरा अच्छा निकलता है और किस का बुरा.'
बता दें कि बतौर स्थाई हेड कोच राहुल द्रविड़ का ये पहला विदेशी दौरा था. और यहां टीम इंडिया को दोनों सीरीज में हार मिली. तीन मैच की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. जबकि तीन मैच की वनडे सीरीज में मेज़बान साउथ अफ्रीका ने भारत का 3-0 से सफाया किया.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement