The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • why google search shows anushka sharma as wife of afghan cricketer rashid khan

गूगल अनुष्का शर्मा को राशिद खान की वाइफ क्यों दिखा रहा है?

ये क्या गड़बड़ हो गई!

Advertisement
Img The Lallantop
ूगल पर राशिद खान की वाइफ को लेकर चर्चा छिड़ी है, तो ये जानना ज़रूरी है कि क्या राशिद खान शादीशुदा हैं? जवाब है- नहीं.
pic
मेघना
12 अक्तूबर 2020 (Updated: 12 अक्तूबर 2020, 02:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अनुष्का शर्मा. बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. 'रब ने बना दी जोड़ी', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'बैंड बाजा बारात' जैसी फिल्में कर चुकी हैं. मगर रिसेंटली अनुष्का का नाम सुर्खियों में हैं. क्यों? क्योंकि गूगल सर्च पर अनुष्का शर्मा का नाम, अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की पत्नी के रूप में दिखा रहा है. नहीं, हम कोई मज़ाक नहीं कर रहे हैं. ये बिल्कुल सच है. अगर आप अपने गूगल सर्च बार पर 'राशिद खान वाइफ' सर्च करेंगे, तो आपको अनुष्का शर्मा का नाम दिखाई देगा, वो भी मैरिज डेट के साथ!
क्या है पूरा माजरा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है. इसमें अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की वाइफ के नाम से जो गूगल सर्च किया गया, उसमें अनुष्का शर्मा का नाम दिखा रहा है. शादी की डेट 11 दिसंबर, 2017 दिखाई पड़ रही है. खास बात ये है कि खबरें इतनी वायरल होने के बाद भी गूगल ने इस गड़बड़ी को ठीक नहीं किया है.
अब बहुत से लोगों का ये सवाल होगा कि गूगल ये गड़बड़ी कैसे कर सकता है? क्योंकि अनुष्का शर्मा तो इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की वाइफ हैं. अभी कुछ ही दिनों पहले अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट भी की थी. तो आइए आपको बताते हैं.
साल 2018 के इस इंटरव्यू में राशिद ने अनुष्का शर्मा और प्रीती जिंटा का नाम लिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि अनुष्का शर्मा उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं.
साल 2018 के इस इंटरव्यू में राशिद ने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का नाम लिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि अनुष्का शर्मा उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं.

क्या है अनुष्का और राशिद खान का कनेक्शन
'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं. साल 2018 के इस इंटरव्यू में राशिद ने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का नाम लिया था. इसके बाद राशिद खान का नाम सुर्खियों में रहा. सिर्फ इस कनेक्शन की वजह से अनुष्का का नाम राशिद के वाइफ के तौर पर गूगल पर दिखाया जाने लगा. हालांकि अब इस गलती को गूगल ने सुधार लिया है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. फोटो इंस्टाग्राम
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. फोटो- इंस्टाग्राम

कौन हैं राशिद खान?
1998 में जन्मे राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के वाइस कैप्टन हैं. साल 2018 जून में राशिद उन 11 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने इंडिया के अगेंस्ट टेस्ट मैच खेला था. बीते साल बांग्लादेश के खिलाफ इन्होंने अपनी टीम को लीड भी किया था. राशिद खान 20 साल की उम्र में टेस्ट मैच के कप्तान बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक रह चुके हैं. क्या राशिद खान की शादी हो चुकी है?
अब गूगल पर राशिद खान की वाइफ को लेकर चर्चा छिड़ी है, तो ये जानना ज़रूरी है कि क्या राशिद खान शादीशुदा हैं? जवाब है- नहीं. राशिद खान की अभी तक शादी नहीं हुई है. अपने एक इंटरव्यू में जब राशिद से उनके मैरिज प्लान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया था कि वो तभी शादी करेंगे, जब अफगानिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाएगा.
जान कुमार सानू के नाम के साथ भी हो चुकी है गड़बड़ी
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के सिंगर कुमार सानू के बेटे, जान कुमार सानू के नाम से भी गड़बड़ी हो चुकी है. कुछ लोगों का कहना था कि गूगल सर्च में कुमार सानू के बेटे का नाम कुमार जानू दिखा रहा था. इसे लेकर काफी मीम भी बने. इसके बाद जान कुमार को खुद आगे आना पड़ा बताने के लिए उनका नाम जान कुमार सानू है. बाद में उन्होंने गूगल से कॉन्टैक्ट करके इस मामले को सुलझाया.

Advertisement