The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • WhoTheHellAreUSonuSood trending on Twitter after Sonu Sood tweets and urge people to help someone on Maha Shivratri

महाशिवरात्रि पर सोनू सूद ने ऐसा क्या ट्वीट किया कि लोगों ने कहा- 'शर्म आनी चाहिए'

ट्विटर पर #WhoTheHellAreUSonuSood ट्रेंड करने लगा.

Advertisement
Img The Lallantop
सोनू सूद ने महाशिवरात्रि पर जो बात कही, उससे खुद मुसीबत में पड़ गए.
pic
उमा
11 मार्च 2021 (Updated: 11 मार्च 2021, 11:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

त्योहारों पर लोग एक दूसरे को फोटो, वीडियो, GIF के जरिए शुभकामनाएं देते हैं, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी तस्वीरें वगैरह पोस्ट करते हैं. होना कुछ नहीं है, पर श्रद्धा है. अब इसी को लेकर सोनू सूद ने ट्वीट किया. लिखा-

शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं, किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.

इसके बाद एक यूजर ने रिप्लाई में लिखा कि वो ऐसी अपील अपनी फिल्मों के रिलीज़ के दौरान करें. अब इसी के बाद  #WhoTheHellAreUSonuSood ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोग सोनू सूद के पुराने ट्विट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करने लगे.

अभिजात मिश्रा नाम के यूज़र ने लिखा-

ये बहुत शर्मनाक है. मैं भी पूछना चाहूंगा #WhoTheHellAreUSonuSood (माने कि सोनू सूद कौन है)

इसमें अभिजात ने तीन फोटो शेयर की हैं. तीनों ही सोनू सूद की ट्वीट की हुई हैं. एक दीवाली की है, जिसमें वो कह रहे हैं पटाखे जलाने से अच्छा दूसरों का चूल्हा जलाओ. और एक तो शिवरात्रि की ही है. तीसरी है ईद की. जिसमें उन्होंने सिर्फ ईद मुबारक ही लिखा है.

इसके साथ ही ईद पर सोनू सूद द्वारा शेयर की गई फोटो भी ट्वीट में चस्पा की.
पहली फोटो- ईद परदूसरी फोटो- महाशिवरात्रि परये ढोंग क्यों? सोनू सूदअगर आपको ईद पर कुछ कहने की हिम्मत नहीं है, तो हमारे त्योहारों पर भी कुछ कहने की जुर्रत न करें.

हार्दिक नाम के यूज़र ने लिखा- अपनी जानकारी अपने तक ही सीमित रखें. रोमियो नाम के व्यक्ति ने भी दो फोटो ट्वीट की. इसमें सोनू सूद ने साल 2016 से लेकर 2020 तक जितने भी ईद पर ट्वीट किए हैं, उसके स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं.

कुंवर अजय प्रताप सिंह नाम के यूजर ने तीन फोटो शेयर की. एक फोटो धनुष के ट्वीट की है, जिसमें उन्होंने शिव जी की फोटो शेयर कर ओम नमः शिवाय लिखा. दूसरी फोटो महेश बाबू की है, उसमें भी उन्होंने शिवरात्रि की सभी को बधाई दी है और शांति और एकता के साथ रहने की कामना की है. और तीसरी फोटो सोनू सूद की फोटो है.

यही कारण हैटॉलीवुड क्यों बॉलीवुड से बेहतर है.वहीं, पूजा अग्रवाल नाम कि यूजर ने लिखा-मेरा त्योहार- मेरी पसंद सोनू सूद शर्म आनी चाहिए
ये वही आदमी है जो सड़क पर हजारों प्रवासियों की मदद के लिए आया था. जब चुनी हुई सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया था. मैं फिल्में नहीं देखता, तो मुझे उनकी ऐक्टिंग स्किल्स के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन सोनू सूद वास्तव में एक ईमानदार भारतीय आदर्श हैं.
ये 2020 के असली हीरो हैं. लॉकडाउन और महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए बिना स्वार्थ काम ने एक बढ़िया उदाहरण सेट किया है.

कैप्शन में लिखा- ऐसा नहीं है कि सब अगेंस्ट हैं. सोनू सूद के सपोर्ट में भी लोग लिख रहे हैं. जॉर्डन नाम के यूज़र ने लिखा अभिषेक नाम के यूजर ने सोनू सूद के खिलाफ चल रहे ट्रेंडिंग हैशटैग को जवाब देते हुए लिखा- रिया चक्रवर्ती के नाम से चल रहे पैरोडी अकाउंट होल्डर ने ट्वीट किया-

Bhakts are trending #WhoTheHellAreUSonuSood The answer is he is the one who helped lacs of people when your 56 inch was busy is Namaste Trump program.#ISupportSonuSood 🙏 pic.twitter.com/iW4GdOI0Rp

— Rhea Chakraborty (Parody) (@Tweet2_Rhea) March 11, 2021 भक्त #WhoTheHellAreUSonuSood ट्रेंड करा रहे हैं. और जवाब है कि ये एक हैं, जिन्होंने लोगों की मदद की थी, जब आपके 56 इंच नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम में व्यस्त थे.

Advertisement