महाशिवरात्रि पर सोनू सूद ने ऐसा क्या ट्वीट किया कि लोगों ने कहा- 'शर्म आनी चाहिए'
ट्विटर पर #WhoTheHellAreUSonuSood ट्रेंड करने लगा.

त्योहारों पर लोग एक दूसरे को फोटो, वीडियो, GIF के जरिए शुभकामनाएं देते हैं, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी तस्वीरें वगैरह पोस्ट करते हैं. होना कुछ नहीं है, पर श्रद्धा है. अब इसी को लेकर सोनू सूद ने ट्वीट किया. लिखा-
शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं, किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.
शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नमः शिवाय ।
— sonu sood (@SonuSood) March 11, 2021
इसके बाद एक यूजर ने रिप्लाई में लिखा कि वो ऐसी अपील अपनी फिल्मों के रिलीज़ के दौरान करें. अब इसी के बाद #WhoTheHellAreUSonuSood ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोग सोनू सूद के पुराने ट्विट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करने लगे.कृप्या ऐसी ही अपील अपनी फिल्मों के रिलीज़ से पहले भी किया कीजिए : मेरी फिल्मों के टिकिट पर पैसा बर्बाद करके नहीं, उससे किसी गरीब को रोटी खिला कर पुण्य कमाइए।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) March 11, 2021
अभिजात मिश्रा नाम के यूज़र ने लिखा-
ये बहुत शर्मनाक है. मैं भी पूछना चाहूंगा #WhoTheHellAreUSonuSood (माने कि सोनू सूद कौन है)
This is Really Shamefull Even I would Like To Ask #WhoTheHellAreUSonuSoodpic.twitter.com/WRHjfZ6PbL
— Abhijat Mishra (@AbhijatMishr) March 11, 2021
इसमें अभिजात ने तीन फोटो शेयर की हैं. तीनों ही सोनू सूद की ट्वीट की हुई हैं. एक दीवाली की है, जिसमें वो कह रहे हैं पटाखे जलाने से अच्छा दूसरों का चूल्हा जलाओ. और एक तो शिवरात्रि की ही है. तीसरी है ईद की. जिसमें उन्होंने सिर्फ ईद मुबारक ही लिखा है.
इसके साथ ही ईद पर सोनू सूद द्वारा शेयर की गई फोटो भी ट्वीट में चस्पा की.
Keep your knowledge with you #WhoTheHellAreUSonuSoodpic.twitter.com/2qrOBTprI0
— (@Bittu_Tufani) March 11, 2021
पहली फोटो- ईद परदूसरी फोटो- महाशिवरात्रि परये ढोंग क्यों? सोनू सूदअगर आपको ईद पर कुछ कहने की हिम्मत नहीं है, तो हमारे त्योहारों पर भी कुछ कहने की जुर्रत न करें.
हार्दिक नाम के यूज़र ने लिखा- अपनी जानकारी अपने तक ही सीमित रखें. रोमियो नाम के व्यक्ति ने भी दो फोटो ट्वीट की. इसमें सोनू सूद ने साल 2016 से लेकर 2020 तक जितने भी ईद पर ट्वीट किए हैं, उसके स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं.Pic 1 - On EID
Pic 2 - On Mahashivratri Why this hypocrisy ?? @SonuSood If you're not gutsy Enough to say anything on Eid, don't you dare to say anything on our festivals.#WhoTheHellAreUSonuSoodpic.twitter.com/savqsZNb5A — R⎊MEO (@Akshays_Storm) March 11, 2021
कुंवर अजय प्रताप सिंह नाम के यूजर ने तीन फोटो शेयर की. एक फोटो धनुष के ट्वीट की है, जिसमें उन्होंने शिव जी की फोटो शेयर कर ओम नमः शिवाय लिखा. दूसरी फोटो महेश बाबू की है, उसमें भी उन्होंने शिवरात्रि की सभी को बधाई दी है और शांति और एकता के साथ रहने की कामना की है. और तीसरी फोटो सोनू सूद की फोटो है.
यही कारण हैटॉलीवुड क्यों बॉलीवुड से बेहतर है.वहीं, पूजा अग्रवाल नाम कि यूजर ने लिखा-मेरा त्योहार- मेरी पसंद सोनू सूद शर्म आनी चाहिए
My Festival - My Choice Same on you @SonuSood#WhoTheHellAreUSonuSoodpic.twitter.com/qMAI9x9uDK
— Pooja Agrawal (@PoojaAv721BJP) March 11, 2021
ये वही आदमी है जो सड़क पर हजारों प्रवासियों की मदद के लिए आया था. जब चुनी हुई सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया था. मैं फिल्में नहीं देखता, तो मुझे उनकी ऐक्टिंग स्किल्स के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन सोनू सूद वास्तव में एक ईमानदार भारतीय आदर्श हैं.
#WhoTheHellAreUSonuSood He’s the guy who came on roads to help thousands of migrants when their elected Government abandoned the poor souls to die during the unprecedented lockdowns.
Don’t know about acting skills as I do not watch movies, but @SonuSood is an honest Indian Idol. pic.twitter.com/l5WokAtrtC — (@aka_dpu) March 11, 2021
ये 2020 के असली हीरो हैं. लॉकडाउन और महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए बिना स्वार्थ काम ने एक बढ़िया उदाहरण सेट किया है.
कैप्शन में लिखा- ऐसा नहीं है कि सब अगेंस्ट हैं. सोनू सूद के सपोर्ट में भी लोग लिख रहे हैं. जॉर्डन नाम के यूज़र ने लिखा अभिषेक नाम के यूजर ने सोनू सूद के खिलाफ चल रहे ट्रेंडिंग हैशटैग को जवाब देते हुए लिखा- रिया चक्रवर्ती के नाम से चल रहे पैरोडी अकाउंट होल्डर ने ट्वीट किया-#WhoTheHellAreUSonuSood Answer in one line: He is the real hero of 2020; his selfless work for migrants amid pandemic and lockdown sets a rare example...#ThankYouSonuSoodpic.twitter.com/XKQGPNZyKY
— 🇮🇳AʙʜɪsʜᴇK🇮🇳 (@ThissisAbhi) March 11, 2021
Bhakts are trending #WhoTheHellAreUSonuSood The answer is he is the one who helped lacs of people when your 56 inch was busy is Namaste Trump program.#ISupportSonuSood 🙏 pic.twitter.com/iW4GdOI0Rp
— Rhea Chakraborty (Parody) (@Tweet2_Rhea) March 11, 2021 भक्त #WhoTheHellAreUSonuSood ट्रेंड करा रहे हैं. और जवाब है कि ये एक हैं, जिन्होंने लोगों की मदद की थी, जब आपके 56 इंच नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम में व्यस्त थे.