The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Watch Netflix film Extraction on this date starring Randeep Hooda Chris Hemsworth produced by Russo brothers

रणदीप हुड्डा एवेंजर्स के 'थॉर' से 24 अप्रैल को टकराएंगे

क्रिस 'थॉर' हेम्सवर्थ के साथ इस नेटफ्लिक्स फिल्म में बॉलीवुड कलाकारों ने भी काम किया है

Advertisement
Img The Lallantop
'एक्सट्रैक्शन' की शूटिंग के दौरान क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा; 'एक्सट्रैक्शन' फिल्म के सीन में रणदीप हुड्डा
pic
विजेता दहिया
31 मार्च 2020 (Updated: 31 मार्च 2020, 12:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
किसी अच्छे एक्टर का सपना क्या होता है? किसी बेहतरीन प्रोजेक्ट में धाकड़ रोल करना. एक इंडियन एक्टर का यह सपना पूरा हो गया है.
जाने-माने एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया है. बताया है अपने एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बारे में. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम है 'एक्सट्रैक्शन'. 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. रणदीप ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया. साथ में लिखा -
"मैंने सोचा था कि मैं वहां काम करने के लिए एक शो-रील बनाऊंगा. उसके बीस साल बाद आखिरकार यह हो गया. सबसे कमाल क्रू और कास्ट के प्रति आभारी हूं. यह एक्स्ट्रा एक्शन और इमोशन की डोज़ है. 'एक्सट्रैक्शन' की स्ट्रीमिंग 24 अप्रैल से शुरू होगी."

फिल्म को लिखा है 'जो रूसो' ने. जिन्होंने अपने बड़े भाई एंथनी रूसो के साथ हॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स डायरेक्ट की हैं. कैप्टन अमेरिका, एवेंजर्स : एंडगेम, एवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर्स. इन फिल्मों में स्टंट टीम और सेकंड यूनिट का हिस्सा थे सैम हारग्रेव. 'एक्सट्रैक्शन' के जरिए पहली बार डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हैं.
लीड रोल में हैं क्रिस हेम्सवर्थ. जो एवेंजर्स में 'थॉर' के रोल में दिखाई दिए थे. हीरोइन हैं ईरान की मशहूर अदाकारा गोलशिफ्तेह फरहानी. अब्बास किएरोस्तामी और असग़र फ़रहादी जैसे महान डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. अगर आप वर्ल्ड सिनेमा नहीं देखते हैं, तो आपने इन्हें हॉलीवुड की 'बॉडी ऑफ़ लाइज़' और 'पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन (2017)' में देखा होगा.
Extraction Golshifteh About Elly
असग़र फ़रहादी की फिल्म 'अबाउट एली' में गोलशिफ्तेह फरहानी; 'एक्सट्रैक्शन' फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ

इनका साथ निभाया है इंडिया के बहुत से एक्टर्स ने. रणदीप हुड्डा तो हैं ही. उनके साथ हैं अपने 'मिर्ज़ापुर' वाले 'अखंडानंद त्रिपाठी' यानि एक्टर पंकज त्रिपाठी, 'लायर्स डाइस', 'टाइगर्स' और 'ट्रैप्ड' जैसी आर्ट फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाने वाली गीतांजलि थापा, और 'महाभारत (2013)' में बाल सहदेव का रोल करने वाले रुद्राक्ष पटेल.
फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद, मुंबई, थाईलैंड और ढाका में हुई है. फिल्म का नाम भी पहले 'ढाका' रखा गया था. नाम बदलकर 'आउट ऑफ़ द फायर' किया गया. आखिरकार नाम रखा गया 'एक्सट्रैक्शन'. फिल्म की कहानी एक रेस्क्यू मिशन को लेकर है. बांग्लादेश में किसी ड्रगलॉर्ड का बेटा किडनैप हो गया है. दूर देश से उसे बचाने आए हीरो को खुद की जान बचानी मुश्किल हो जाती है.
रणदीप हुड्डा ने 2001 में 'मॉनसून वेडिंग' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. 2010 में 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में अपने दमदार रोल से दर्शकों की नज़रों में आए. उसके बाद 'मर्डर 3', 'हाईवे', 'लाल रंग', 'सरबजीत' जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों पर छा गए. 'लाल रंग' फिल्म को आप यहां यूट्यूब पर देख सकते हैं -

'एक्सट्रैक्शन' में रणदीप विलेन का रोल कर रहे हैं. क्रिस हेम्सवर्थ फिल्म के हीरो हैं. उन्होंने रणदीप के साथ शूटिंग करने का एक्सपीरियंस शेयर किया -
"रणदीप के साथ मज़ा आता है. हमारा पहला इंट्रोडक्शन था. हम तीन हफ्ते एक दूसरे से लड़े. दोनों को अच्छी खासी चोट आई थीं. और असल में एक-दो बार मैंने उन्हें ज़ख़्मी कर दिया था. लेकिन यह गलती से हुआ था, और मैं बहुत शर्मिंदा था. वे (रणदीप) मुझ पर गुस्सा नहीं हुए. उनके साथ काम करना कमाल का अनुभव रहा है. और फिर हमारे वो छोटे से मोमेंट्स भी थे एकांत में बात करने वाले." 
यह फिल्म रणदीप की पहली हॉलीवुड फिल्म है.


वीडियो देखें - जब संजय मिश्रा बनारस से भागकर दिल्ली आए और सरिया मोड़ने का काम करने लगे

Advertisement