पोहे वाले बाबू ने नियाग्रा में दिखाया सेव परमल, वीडियो वायरल
नियाग्रा का इन्दौरीकरण हो रिया है, अमेरिका- कनाडा के बीच गन्ना फहर रिया है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
"अपन को क्या यार. अपन तो इन्दौरी आदमी हैं. गन्ना ले के चलते हैं यार. इसकी बारा बजी हुई है यार. इसको ज़रा सा पोछा इसका सब काम हो गया. इन्दौरीकरण करना है तो गन्ना ले के चलना होगा न." ये राजीव नेमा हैं. पोहे वाले बाबू. जिनका पिछला वीडियो सनक के शेयर हुआ था. जितना मैं इंदौर को जानता हूं, वहां शादियों में वाशिंग पाउडर निरमा भी बैंड पर बजता है. इस बार से 'ब्याव' में पोहे वाले बाबू भी बजेगा
और अब आया डीजे वाले बाबू का इन्दौरी वर्जन
अब राजीव नेमा का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इन्दौरी भिया नियाग्रा फाल देखने पहुंच गए. तिंछा फाल वाले वाले नियाग्रा जाकर कैसा रिएक्ट कर रहे हैं. ये 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. मजा तो तब आता है जब बैग से सेव-परमल निकाल कर दिखाने लगते हैं. अपन को भी देखना ए क्या, तो थक क्यों रहा है एबले ये देख न.